हाथरस, जून 18 -- हाथरस में कॉलेज की छात्राओं को नंबर बढ़ाने और नौकरी दिलाने का लालच देकर यौन शोषण करने वाले प्रोफेसर रजनीश कुमार के खिलाफ शिकंजा कस गया है। उसके खिलाफ सामने आईं चार छात्राओं के बयान के बाद पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दिया है। प्रोफेसर अभी जिला कारागार अलीगढ़ में बंद है। हाथरस कोर्ट से उसकी जमानत खारिज हो चुकी है। प्रोफेसर का कॉलेज में ही छात्राओं के साथ गंदी हरकतें करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था। इसके बाद पुलिस ने प्रोफेसर को कई दिनों की लुकाछिपी के बाद प्रयागराज से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के प्रोफेसर व चीफ प्राक्टर रजनीश कुमार ने परीक्षा में नंबर बढ़ाने और नौकरी लगवाने के नाम पर छात्राओं का यौन शोषण किया। पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस प्...