मथुरा, नवम्बर 4 -- बरसाना थाना अंतर्गत गहवर कुंड में सोमवार की शाम डूबने से हाथरस के युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंड से निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। हाथरस के नया बांस किले के पीछे, हाथरस गेट निवासी श्याम मोहन शर्मा (33) पिछले काफी समय से साधु बन अपनी भुआ के यहां बरसाना में रह रहा था। बताते हैं कि सोमवार शाम श्याम मोहन संदिग्ध परिस्थिति में गहवर कुंड में कूदने से पानी में डूब गया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने मंगलवार को शव निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम को भिजवाया। थाना प्रभारी निरीक्षक बरसाना चेतराम शर्मा ने बताया कि मृतक बरसाना में अपनी भुआ के यहां साधु बनकर रह रहा था। कुंड में डूबने से मौत होने पर शव निकलवाकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया गया है।

हिंदी हिन्...