कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर, संवाददाता। छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन ने हाथरस से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। इस मामले में 81 लोगों के नाम प्रकाश में आए है। जिनमें से अब तक 65 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की कानपुर शाखा के प्रभारी कमलेश पाल ने बताया कि हाथरस में शैक्षणिक सत्र 2011-2012 और 2012-2013 में 62 शैक्षणिक संस्थानों और मदरसों द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति की धनराशि 24 करोड़ 92 लाख 76 हजार 312 रुपये का गबन किया गया था। मामला प्रकाश में आने पर इस मामले में 2014 में हाथरस के मुरसान थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में फरार चल रहे आरोपित हाथरस के विनोबा नगर निवासी सर्वेश पचौरी और ग्राम सुलेमपुर निवासी धर्मवीर सिंह...