मैनपुरी, जनवरी 3 -- मैनपुरी। कस्बा औंछा स्थित सराफ की दुकानों से हुई आभूषण और नकदी चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने पांच साथियों की मदद से इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपी से आभूषण और अन्य सामान भी बरामद किया गया है। अब पुलिस इस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है। एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने पुलिस लाइन के सभागार में इस सफलता की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि कस्बा औंछा निवासी मनोज वर्मा पुत्र रामस्वरूप वर्मा तथा विपिन वर्मा पुत्र राजवीर की सराफा की दुकानों से 14 दिसंबर की रात शटर तोड़कर चोरी की गई थी। मनोज की दुकान से चोर अलमारी उठा ले गए और उसमें रखे सोने के 200 ग्राम के आभूषण, 15 से 20 किलो चांदी के आभूषण, विपिन की दुकान से 120 ग्राम सोने के आभ...