आगरा, जून 21 -- कासगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मथुरा की कल्याणंम करोति संस्था के द्वारा संचालित श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्थान एवं श्याम स्टील लिमिटेड कोलकता के द्वारा हाथरस जनपद के गांव कचौरा में स्थित उमा फार्मेसी में नेत्र चिकित्सा शिविर में 101 रोगियों का पंजीकरण किया गया। नेत्र चिकित्सकों ने रोगियों का परीक्षण करने के बाद 21 रोगियों की आंखों में मोतियाबिंद होने के बाद उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई। इन रोगियों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए श्रीजी बाबा नेत्र चिकितसालय मथुरा भेजा गया है। शिविर में नेत्र चिकित्सक डा. अनुभव उपाध्याय, डा. नरेश कुमार, कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार, सलीम अहमद, यगदेश आर्य, रामसनेही, चिकित्सक धनंयज वशिष्ठ, नरेश कुमार ने रोगियों का पंजीकरण व नेत्र परीक्षण किया। इस मौके पर उमाशंकर शर्मा, गौरीशंकर शर्मा, गिरिजा शंकर शर्मा, भव...