हाथरस, सितम्बर 20 -- हाथरस। रंग, गुलाल और हींग के अलावा हाथरस की पहचान अब पूजन सामग्री के कारोबार के लिए भी बनती जा रही है। यहां बन रही पूजन सामग्री देश-विदेश के बाजारों में धाक जमा रही है। घर-घर में अब हाथरस में बन रही पूजन सामग्री से पूजा की जा रही है। हाथरस पूजन सामग्री के कारोबार का नया हब बनकर उभर रहा है। पिछले करीब 20 वर्षों से शहर में पूजन सामग्री के उत्पादन का कारोबार चल रहा है। समय के साथ इस कारोबार ने भी देशभर में पकड़ बना ली है। नवरात्र, दिवाली जैसे मौकों पर देशभर में पूजन सामग्री भेजी जाती है। करीब एक दर्जन फैक्टरियां पूजन सामग्री का उत्पादन करती हैं। इस समय नवरात्र को देखते हुए फैक्टरियों में तेजी से काम चल रहा है। शहर में कई जगहों पर पूजन सामग्री बनाने का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। निर्माताओं की मानें तो आधुनिक पैकिं...