मैनपुरी, अप्रैल 29 -- थाना क्षेत्र के ग्राम तारापुर के निकट मंगलवार को तड़के 3 बजे एसटीएफ और एलाऊ पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया। एनकाउंटर के दौरान बदमाश के पेट में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। पुलिस उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी ले आयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर एसपी गणेश प्रसाद साहा मौके पर पहुंचे। इनामी बदमाश हाथरस का निवासी था। उसके खिलाफ हाथरस में हत्या, लूट के 13 मुकदमे दर्ज हैं। मंगलवार को तड़के ग्राम तारापुर के निकट एसटीएफ की आगरा यूनिट और एलाऊ पुलिस ने बाइक सवार बदमाश की घेराबंदी की। पुलिस को देखकर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली बदमाश के पेट में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। बदमाश की पहचान हाथरस जनपद के ग्राम पहाड़पुर निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू (35) पुत...