लखनऊ, फरवरी 20 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश विधानसभा में तीन सदस्य न्यायिक जांच की रिपोर्ट विधानसभा के इसी सत्र में पेश होगी। कैबिनेट ने गुरुवार को इस आयोग की जांच रिपोर्ट को मंजूरी दे दी। सूत्रों के मुताबिक साकार नारायण विश्व हरि उर्फ भोले बाबा को क्लीन चिट दे गई है। पिछले साल 2 जुलाई को हाथरस के सिकंदराराऊ, के ग्राम फुलरई मुगलगढ़ी में साकार नारायण विश्व हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भदगड़ मच गई थी। इसमें 121 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वितीय की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया था। इसमें सेवानिवृत्त आईएएस हेमंत राव व सेवानिवृत्त आईपीएस भावेश कुमार सिंह बतौर सदस्य शामिल किया गया था। ललितपुर एयरपोर्ट के लिए 2 हेक्टेयर जमीन नि:शुल्क म...