लखनऊ, फरवरी 23 -- इसी सप्ताह सदन में पेश हो सकती रिपोर्ट लखनऊ, प्रमुख संवाददाता हाथरस के मुगलगढ़ी में दो जुलाई, 2024 को विश्व हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ से 121 लोगों की मौत के मामले की जांच में एक एसडीएम और पुलिस अधिकारी की लापरवाही सामने आई है। जांच में बाबा को क्लीन चिट देने की बात पहले ही सामने आ चुकी है। न्यायिक आयोग की यह जांच रिपोर्ट इसी सप्ताह सदन में पेश की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक कई बिन्दुओं पर हुई जांच में साकार नारायण विश्व हरि के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला था। इस भगदड़ में उनकी कोई लापरवाही सामने नहीं पाई गई। इसी आधार पर उन्हें क्लीन चिट दी गई है। इस घटना को लेकर तीन जुलाई को तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित किया गया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बृजेश कुमार श्रीवास्तव (द्वितीय) की अध्यक्षता में रिट...