पाकुड़, अप्रैल 29 -- हिरणपुर। प्रखंड मुख्यालय के हाथकाठी स्थित राधा गोविंद मंदिर में 11 मई से अखंड 24 प्रहर व्यापी हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ आयोजित होगा। इसकी जानकारी हाथकाठी कीर्तन कमिटी के सदस्यों ने दी। बताया कि 11 मई को अधिवास एवं श्री राधा गोविंद की पूजा होगी। वहीं 12 को पूर्व राग, 13 को वन लीला, 14 को मान, रूप एवं रासलीला एवं 15 को कुंजभंग के साथ धुलेट होगा। इसमें झारखंड के अलावे पश्चिम बंगाल के नामचीन कीर्तन मंडली शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...