पाकुड़, नवम्बर 29 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए जाने को लेकर शुक्रवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती गलाडीएस बाड़ा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप के साथ हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य मार्ग स्थित हाथकाठी में एक भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भवन की संरचना, उपलब्ध सुविधाएँ, सुरक्षा उपाय, पानी-प्रकाश व्यवस्था सहित नशा मुक्ति केंद्र संचालन के लिए आवश्यक मानकों की बारीकी से जांच की गई। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि हिरणपुर में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाने के लिए आइडियल नामक एनजीओ द्वारा सेंट्रल के ई-अनुदान पोर्टल पर आवेदन किया गया था। उसी आवेदन के आधार पर स्थल का भौतिक निरीक्षण किया गया है। केंद्र के लिए निर्धारित सभी जरूरी क्राइटेरिया का परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि निरीक्षण रिपोर्ट...