संभल, नवम्बर 13 -- शहर के हातिम सराय मोहल्ले की दलित बस्ती काफ़ी दिनों से जलभराव की समस्या से जूझ रही है। नालियों की सफाई न होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है, जिससे पूरे इलाके में कीचड़ फैल गया है। रोजमर्रा की ज़िंदगी अब मुश्किलों में घिर चुकी है। सड़क पर चलना तक दूभर हो गया है, कई लोग कीचड़ में फिसलकर गिर जाते हैं। बरसात होने पर पानी की निकासी के समय यह गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच जाता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द नालियों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि इस लंबे समय से चली आ रही समस्या से निजात मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...