घाटशिला, जनवरी 29 -- प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान के दौरान मंगलवार-बुधवार बीती रात हुई भगदड़ में पोटका थाना क्षेत्र के हाता की अधेड़ महिला गायब हो गई। महिला की पहचान गीता देवी(50) के रूप में की गई है। गायब होने की सूचना से परिजन काफी परेशान हैं। इस संबंध में गीता देवी के पुत्र दीपक हेम्ब्रम ने बताया कि उनकी मां गीता देवी, पिता चैतन्य हेम्ब्रम, दादी और उनका भाई सोमवार 27 जनवरी को मानगो बस स्टैंड से बस में सवार होकर प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार रात सभी शाही स्नान के लिए संगम तट पर रात्रि में थे। इसी दरम्यान संगम नोज में भगदड़ मच गई। इसमें पूरा परिवार बिछुड़ गया। काफी खोजबीन के बाद पिता, भाई और दादी मिल गए पर माँ का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। गीता देवी के पुत्र हरनाम हेम्ब्रम ने पूछताछ केंद्रों में मां के संबंध में पूरी जानकार...