घाटशिला, फरवरी 6 -- पोटका के प्राचीन गुरुकुल आश्रम रामगढ़ हाता में आगामी 12 फरवरी से माघी पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर प्रसिद्ध पांच दिवसीय 57 वां महायज्ञानुष्ठान, अखण्ड हरिनाम संकीर्तन एवं नवम विष्णु यज्ञ का आयोजन होगा। यह जानकारी आश्रम कमेटी के अध्यक्ष सुधांशू शेखर मिश्र, पुरोहित दिलीप पंडा,किशोर नंद ने गुरुवार को हाता में प्रेसवार्ता आयोजित कर दिया। उन्होंने कहा कि 11 फरवरी को गंधाधिवास, 12 फरवरी को भव्य कलशयात्रा के उपरांत यज्ञ एवं हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ होगा। 17 फरवरी को यज्ञोपवीत संस्कार के उपरांत धुलट के साथ हरिनाम संकीर्तन का समापन एवं संध्या में यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष हरिनाम संकीर्तन हेतु राधा गोविंद संकीर्तन सम्प्रदाय (घाटशिला),शिवचरण दास गोस्वामी संकीर्तन सम्प्रदाय (पुरुलिया),भवेश एवं तारक सम्प्रदाय (...