घाटशिला, सितम्बर 25 -- पोटका, संवाददाता । दुर्गा पुजा के मद्देनजर पथ निर्माण विभाग द्वारा बुधवार को हाता - टाटा मुख्य मार्ग पर भारी बारिश के कारण हुए गड्ढो को भरने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पोटका एवं कोवाली थाना में विगत दिनों हुए शांति समिति की बैठक में क्षेत्र के पुजा कमिटियों द्वारा सड़क में हुए गड्ढो को पुजा के पूर्व मरम्मती एवं विसर्जन घाटों को दुरुस्त करने की मांग प्रशासन के समक्ष रखी थी। बैठक में अंचलाधिकारी निकिता बाला ने पुजा कमिटियों को आश्वस्त किया था कि पुजा के पूर्व गड्ढो को भर दिया जाएगा जिसके उपरांत अंचलाधिकारी द्वारा जिला प्रशासन को पुजा कमिटियों के मांग से अवगत कराया और पथ निर्माण विभाग द्वारा गड्ढो को भरने का कार्य शुरू किया गया। कार्य की देखरेख कर रहे पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता सतीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि प...