घाटशिला, फरवरी 3 -- पोटका। पोटका थाना क्षेत्र के हाता चौक में नेशनल हाईवे 220 पर कई दुकानदारों द्वारा जरुरत से ज्यादा दुकानों को आगे बढ़ाकर अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण के कारण हो रहे सड़क जाम को लेकर पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा रविवार को सदलबल हाता चौक पहुंचे एवं अतिक्रमण किए दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि दुकानों को जहां तक हो सके मुख्य सड़क से पीछे करें, पहले यह चेतावनी दी जा रही है। यदि सुधार नहीं होता है और सड़क पर वाहनों को खड़ा किया जाता है तो आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हाता चौक में रोजाना भारी संख्या में वाहनों का आवाजाही होता है, जिसके कारण समय-समय पर सड़क जाम की स्थिति बनती है। साथ ही दुर्घटना की भी संभावना रहती है। इसलिए आप सभी अपनी दुकानों को जहां तक हो सके पीछे करें ताकि सड़क पर आवाजाह...