घाटशिला, दिसम्बर 15 -- पोटका। पोटका थाना क्षेत्र के हाता चौक में नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल की हल्दीपोखर बस से एक साईकिल सवार की मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह की है। मृतक का नाम परिमल गोप, निवासी जुड़ी गांव है। जानकारी अनुसार स्कूल बस जुड़ी से हाता चौक आ रही थी कि अचानक राजनगर की ओर से चौक पहुंचे साईकिल सवार परिमल बस की चपेट में आ गया। परिमल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पोटका पुलिस पहुंची एवं शव को पोस्टमार्टम हेतु ले जाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग लेकर सड़क जाम कर दिया है। सड़क दुघर्टना में मुआवजा की मांग लेकर वार्ता शुरू है । पीड़ित परिवार और स्कूल प्रबंधन सहित पंचायत के मुखिया, पूर्व मुखिया, थाना प्रभारी सहित अन्य वार्ता में शामिल है। तत्काल शव सड़क पर ही है, लेकिन सड़क जाम खोल दिया गया है। वाहनों का ...