घाटशिला, मई 12 -- पोटका, संवाददाता। पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार की ओर से पोटका प्रखंड के हाता बिरसा चौक में 4.50 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बस स्टैंड सह मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा। रविवार को विधायक संजीव सरदार ने विधिवत पूजा-अर्चना और भूमिपूजन कर इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला रखी। इसके उपरांत तीन अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का भी शिलान्यास किया। इनमें हेंसड़ा पंचायत के जुड़ी पहाड़ी गांव में सरकारी तालाब के जीर्णोद्धार कार्य, पिछली से बाडेडीह तक सड़क सुदृढ़ीकरण तथा जमशेदपुर प्रखंड के हाता-कुदादा मुख्य पथ से निश्चितपुर तक सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी रजनीकांत मिश्रा, उपप्रमुख उर्मिला सामाद, मुखिया सुकलाल सरदार सहित कई जनप्...