सराईकेला, नवम्बर 27 -- राजनगर थाना क्षेत्र के हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग स्थित खखरो टर्निंग पर बुधवार की पहले सुबह 5:00 बजे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार JH05DR6792 नंबर की एक हाईवा अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकलते हुए एक घर में घुसने से बाल-बाल बच गई। हाईवा की रफ्तार और मोड़ की तीक्ष्णता को देखते हुए स्थिति बेहद गंभीर दिख रही थी, लेकिन गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवा नियंत्रण खोते ही तेज गति से सड़क किनारे उतर गई, जिससे आसपास मौजूद लोग घबरा गए। हालांकि वाहन थोड़ा आगे जाकर रुक गया और बड़ी दुर्घटना टल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि खखरो टर्निंग पर चेतावनी बोर्ड, स्पीड ब्रेकर और अन्य सुरक्षा संकेतों की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घट...