घाटशिला, दिसम्बर 22 -- पोटका, संवाददाता। प्रखंड के हाता स्थित शिखर स्टेडियम सियाटाड़ में ए के 47 क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित हाता क्रिकेट लीग सीजन 4 का फाइनल मुकाबला रविवार को ग्रामीण बॉयज एवं सुपर किंग पावरु के बीच खेला गया। फाइनल मैच को जीत सुपर किंग पावरु की टीम एचसीएल सीजन 4 की विजेता टीम बनी। फाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रामीण बॉयज की टीम ने निर्धारित छह ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 61 रन ही बना पाई। जबाबी पारी खेलने उतरी सुपर किंग पावरु की टीम बीरेंद्र के 19 एवं कमलेश के 18 रन के बदौलत आसानी से रन को हासिल कर लिया। फाइनल में 19 रन बना 3 विकेट लेने वाले कमलेश को मैन ऑफ द मैच एवं दीपक 11 के रतिकांत मोहंता को मैन ऑफ द सीरीज के इनाम से नवाजा गया। रविवार को खेले गए कुआलीफ़ायर 1 में ग्रामीण बॉयज एवं सुपर कि...