घाटशिला, नवम्बर 10 -- पोटका। श्री श्री साईं कमेटी एवं साईं भक्त परिवार के तत्वावधान में हाता साईं बाबा मंदिर में रविवार को साईं महोत्सव का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया‌। महोत्सव का शुभारंभ प्रातः कंकड़ आरती से हुआ, तदुपरांत साईंबाबा का अभिषेक कार्यक्रम किया गया। अभिषेक के उपरांत पुरोहितों द्वारा पारंपरिक रीति रिवाज के साथ पूजा-अर्चना और हवन किया गया। दोपहर में माध्यम आरती के बाद हजारों भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसाद वितरण के उपरांत साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई जो बाजे गाजे एवं साईं बाबा एवं बजरंगबली के झांकी के साथ पूरे हाता का भ्रमण किया। रात्रि में जमशेदपुर के कलाकारों द्वारा आकर्षक भजन संध्या की प्रस्तुति की गई। आयोजन को सफल बनाने में नरेंद्र सिंह, अर्जुन, मनोज राम, बबलू डे, महेंद्र सिंह, सुमित डे, जयसेन मंडल, नीत...