घाटशिला, दिसम्बर 24 -- पोटका, संवाददाता। पोटका थाना क्षेत्र के हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर तेज गति से जा रहे पिकअप वैन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दिया। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना बुधवार शाम की है। मृतक हाकाई गांव का निवासी है, उसका नाम नारायण कर्मकार है। वहीं, घायलों में टिड़िंगटीपा गांव के देवा सरदार व सरमोंदा के शिव सरदार शामिल हैं। तीनों बाइक (जेएच-05ईए) से तिरिलडीह गांव से घर लौट रहे थे। हाता मोहलडीह के समीप विपरीत दिशा से तेज गति से टाटा की ओर जा रहे पिक अप वैन (जेएच-05सीजी-5553) अनियंत्रित होकर दाहिने दिशा में बाइक सवार तीनों को टक्कर मार दी। टक्कर में नारायण को गंभीर चोट लगी। देवा का पैर में चोट लगा तथा शिवा को भी हल्का चोट लगा। तीनों को नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार कराया ...