घाटशिला, नवम्बर 18 -- पोटका, संवाददाता। पोटका थाना अंतर्गत हाता चौक बीते रात्रि दो दुकानों में चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया गया। इस दौरान चोर एक दुकान में चोरी करने में सफल हुए। चोर केवल ताला तोड़ने में चोर सफल रहे। हाता-टाटा रोड में पीयूष पाल के दुकान का चोरों ने चार ताला तोड़ने का असफल प्रयास किया, लेकिन वह शटर को खोल नहीं सका। दूसरा सनत गोप के दुकान का भी ताला तोड़कर चोर दुकान में प्रवेश कर गए। यहां से 5000 नगद सहित कुछ सामान भी ले जाने में सफल रहे। दुकानदारों ने हाता चौक पर पुलिस चौकी बनाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...