रांची, अप्रैल 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। कांके रोड के हातमा में 76 साल पुराने श्री महावीर मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इस काम में श्रद्धालु के अलावा सनातनी समाज की भागीदारी रहेगी। मंदिर के जीर्णोद्धार पर कमेटी की ओर से नौ लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। मंदिर परिसर में रविवार को कमेटी के सदस्यों की बैठक करण नायक की अध्यक्षता में हुई। बताया गया कि मंदिर में विराजमान देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थल का भी सुंदरीकरण होगा। यह सहमति बनी कि जीर्णोद्धार के कार्य में सभी हरसंभव सहयोग करेंगे। बैठक में हातमा मौजा के जगलाल पाहन, सुकर मुंडा, विनोद सिंह, वीरेंद्र सिंह, निरंजन पासवान, कमल मुंडा, संतोष रवि, अजय राम, राजू वर्मा, नंदू टोप्पो,मनोज, नीरज, सुदर्शन वर्मा, पिंटू राम, पिंकू पासवान, रिक्की, जितेंद्र कश्यप, आनन्द कश...