रांची, सितम्बर 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से हातमा बस्ती व सरना टोली में सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत बुधवार को हुई। हातमा बस्ती व सरना टोली को वीमेंस कॉलेज की एनएसएस इकाई ने गोद लिया है। पहले दिन एनएसएस स्वयंसेवकों ने बस्ती का सर्वे किया। स्थानीय लोगों से बातचीत में उनकी परेशानियों को जानने का प्रयास किया और शिविर से अवगत कराया। प्रतिदिन गांव वालों को शिविर में आकर कार्यक्रमों में भाग लेने का आग्रह किया, जिसमें- स्वास्थ्य सुरक्षा, नशा मुक्ति अभियान, बाल शिक्षा, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण आदि से संबंधित जानकारी दी जाएगी। शिविर का संचालन डॉ भारती सिंह व हर्षिता सिन्हा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...