गुमला, नवम्बर 8 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के हाडुप गांव में राशन डीलर राजबली उरांव के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश गहरा गया है। ग्रामीणों ने डीलर पर मनमानी,घटिया गुणवत्ता का राशन वितरण,वजन में हेराफेरी और लाभुकों से दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि डीलर कई बार नशे की हालत में लाभार्थियों से गाली-गलौज और मारपीट तक कर देता है। इस मनमानी से त्रस्त ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख राजलक्ष्मी उरांव,उप प्रमुख चंदन सिंह, पंचायत समिति सदस्य हीरामुणि देवी और कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजू भगत हाडुप गांव पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ जम कर शिकायत की। इस दौरान प्रमुख को लाभुकों ने लिखित आवेदन सौंपते हुए बताया कि डीलर द्वारा राशन का सही वजन नहीं दिया जाता, अक्सर घट...