बिहारशरीफ, दिसम्बर 25 -- पांच जगह पांच रिपोर्टर : हाड़ गलाने लगी है ठंड, वार्मर, तो रूम हीटर व ब्लोअर के बाजार हुए गर्म ठंड गलाने लगी हाड़, तो वार्मर, रूम हीटर व ब्लोअर के बिक्री चौगुनी बढ़ी गर्म कपड़ों की दुकानों में चीटर, जैकेट व स्वेटर में 300 फीसदी का इजाफा मॉल में खरीदारों की बढ़ी भीड़, फुटपाथों पर भी पहुंच रहे लोग तापमान गिरते ही गर्म कपड़ों के बाजार में आयी गर्मी फोटो : कोल्ड 01 : बिहारशरीफ में गर्म कपड़े की दुकार पर जैकेट की खरीदारी करते ग्राहक। कोल्ड 02 : सरमेरा बाजार में रूम हीटर खरीदकर ले जाते ग्राहक। कोल्ड 03 : करायपरसुराय बाजार में शॉल व स्वेटर की खरीदारी करती महिलाएं। कोल्ड 04 : बिंद बाजार में गर्म शॉल की खरीदारी करते बुजुर्ग। कोल्ड 05 : हिलसा बाजार में जैकेट खरीदते ग्राहक। अपर इंट्रो : जिले में हाड़ गलाने वाली ठंड का सीतम जारी ह...