बुलंदशहर, जनवरी 11 -- जनपद में पड़ रही कड़ाके की ठंड अब लोगों की सेहत पर भारी पड़ने लगी है। बर्फीली हवाओं और गिरते पारे के कारण जिला अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों तक मरीजों की लंबी लाइन लग रही है। सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों और बच्चों पर देखने को मिल रहा है। कड़ाके की ठंड के चलते हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर और सांस के रोगियों की परेशानी दोगुनी हो गई है। ठंड के कारण नसों के सिकुड़ने से ब्लड प्रेशर अनियंत्रित हो रहा है, जिससे बुजुर्गों में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ पंकज उपाध्याय ने बताया कि ओपीडी में आने वाले हर दूसरे बुजुर्ग मरीज को सांस लेने में दिक्कत या छाती में जकड़न की शिकायत मिल रही है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि बुजुर्ग सुबह के वक्त टहलने से बचें और केवल गुनगुने पानी का ही स...