एटा, दिसम्बर 31 -- साल के अंतिम दिन जनपद में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। बुधवार को एटा में सर्दी ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। बर्फीली हवाओं और गलन के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर रहे, वहीं कोहरे की स्थिति यह रही कि सुबह 10 बजे तक दृश्यता (विजिबिलिटी) शून्य मीटर दर्ज की गई। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक लुढ़कर कुल 15 और न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। दिनभर सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए और पूरा जनपद कोहरे की मोटी चादर से ढका रहा। इस गलन भरी सर्दी का सबसे बुरा प्रभाव बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार चल रहे लोगों पर देखने को मिल रहा है। अस्पतालों में सांस और सर्दी-जुकाम के रोगियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। ठंड से बचने के लिए शहर से लेकर देहात तक लोग अ...