देहरादून, दिसम्बर 22 -- Weather Updates Today: उत्तर भारतीय राज्यों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ी रही है। भारी ठंड के बीच उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिससे पहाड़ी इलाकों में मौसम का मिजाज फिर बदलने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे ऊंचाई वाले जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाओं और घने कोहरे के कारण कोल्ड-डे जैसी स्थिति बनी रह सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में और गिरावट आने के आसार हैं। मौसम विभाग (IMD) के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में 22 दिसंबर के बाद भी ठंड का असर जारी रहेगा। पहाड़ों में हल्की बर्फबारी के साथ तापमान में निरंतर गिरावट का सिलसिला बन रहा है, जिससे रात के तापमान में 2-3 डिग्री क...