भागलपुर, जनवरी 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। घने कोहरे से लिपटी रात, सांय-सांय करती हवा और सिहरन पैदा करता सर्द ओस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। मंगलवार रात ने सर्दी के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। लगातार माइनस में पारा के आने से घरों से भी गर्माहट गायब हो गई है। ब्लोअर, हीटर वालों को छोड़ दें तो रजाई-कंबल भी कम पड़ने लगे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सरकारी अस्पतालों के ओपीडी में औसत पांच हजार मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं। इनके 90 फीसदी की समस्या सर्दी-जुकाम, निमोनिया आदि से जुड़ी हैं। जिले का न्यूनतम पारा पांच डिग्री सेल्सियस के करीब आ गया है। गनीमत यह कि आठवीं तक की पढ़ाई स्कूलों में स्थगित कर दी गई है। कान्वेंट वाले ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं। पिछले दो सप्ताह से जारी भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन क...