रांची, अगस्त 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। हाड़ी जाति विकास मंच ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 7 सूत्री मांग पर पत्र लिखकर सकारात्मक कदम उठाने की मांग की है। कहा, समाज लंबी अवधि से आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक परिस्थितियों का शिकार बना हुआ है। झारखंड निर्माण के 25 वर्ष बाद भी समाज की स्थिति दयनीय है। मंच के अध्यक्ष अनुप लाल हरि ने राज्य के सभी भूमिहीन हाड़ी जाति के परिवारों के लिए स्थायी रूप से रहने योग्य पांच डिसमिल जमीन दान स्वरूप देने की मांग रखी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...