बोकारो, जून 9 -- गोमिया। प्रखंड के स्वांग पुराना माइनस क्षेत्र में हाड़ी जाति विकास मंच बोकारो जिला की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष विजय कुमार हरि ने की जबकि संचालन जिला सचिव काली हरि ने किया। मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय राम एवं महिला कमेटी की प्रदेश अध्यक्षा आशा देवी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही। बैठक में हाड़ी जाति के सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि मंच लगातार समाज के लोगों की सहायता करता आ रहा है और विवाह सहित अन्य सामाजिक अवसरों पर भी सक्रिय भूमिका निभाता है। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 24 जून को झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान हाड़ी समाज की मांगों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ...