धनबाद, जून 24 -- धनबाद हाड़ी जाति समाज सुधार समिति की ओर से सोमवार को सात सूत्री मांगपत्र डीसी को सौंपा गया। समिति ने मांगपत्र में उल्लेख किया है कि झारखंड सरकार की बेवसाइट झारनेट के अनुसूचित जाति सूची में हाड़ी जाति को हारी जाति दर्शाया जा रहा है, जिससे समाज के लोगों में भ्रम की स्थिति है। लोगों को परेशानी भी हो रही है। डेली वेजेज सफाईकर्मी को सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम मजदूरी नहीं दिए जाने पर ठेकेदार की शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष किशोर हाड़ी, कार्यकारी अध्यक्ष कार्तिक हाड़ी, महासचिव भुचू हाड़ी, कोषाध्यक्ष विजय हाड़ी, कार्यालय सचिव नारायण हाड़ी, रक्षा मंत्री भोला हाड़ी, युवा समिति के उपाध्यक्ष मनोज हाड़ी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...