गुमला, जुलाई 31 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित हाड़हाटोली गांव को जोड़ने वाली सड़क भारी बारिश के कारण पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गई है। कीचड़मय रास्ते से होकर गुजरना राहगीरों और स्कूली बच्चों के लिए किसी जंग से कम नहीं है। ग्रामीणों ने इसे नरकीय स्थिति बताते हुए प्रशासन से अविलंब सुधार की मांग की है।हर दिन इस रास्ते से स्कूल जाने वाले बच्चों के यूनिफॉर्म कीचड़ से सने रहते हैं, वहीं फिसलकर गिरने का डर हमेशा बना रहता है। अभिभावकों की चिंता भी बढ़ गई है, लेकिन विकल्प न होने के कारण बच्चे इसी रास्ते से स्कूल आने-जाने को मजबूर हैं।ग्रामीणों ने कहा कि जब मुख्यालय के पास की स्थिति इतनी बदतर है, तो दूरदराज के इलाकों का अंदाजा लगाया जा सकता है। इधर लगातार बारिश से गांव की एक छोटी पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई है। ग...