शाहजहांपुर, दिसम्बर 4 -- क्षेत्र के गांव पहाड़पुर में बीती रात एक निराश्रित गोवंश को बाघ ने अपना निवाला बना डाला । सुबह होने पर जब ग्रामीण खेतों की तरफ पहुंचे तो देखा कि गोवंश का अध खाया शव सरसों के खेत में पड़ा हुआ थ। जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने बाघ के पग चिन्हों को ट्रेस किया व अध खाएं हुए शव का पीएम कराकर शव को गड्ढा खुदवा कर दफना दिया। पहाड़पुर गांव के किनारे आए दिन बाघ अपनी चहल कदमी करता हुआ दिख रहा था। जिस पर ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग को सूचना दी लेकिन वन विभाग का कोई भी कर्मचारी बाघ को खदेड़ने की जरूरत नहीं समझी। जिससे बाघ द्वारा गोवंश को अपना निवाला बनाने में कामयाब हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ की चहल कदमी से किसान खेतों में खड़े गन्ने की छिलाई करने से भी डर रहे हैं। मौके प...