पटना, अगस्त 19 -- राज्य के विभिन्न जिलों में मनरेगा के तहत निर्मित हाट स्थलों की पहचान कर उन्हें आवश्यक ढांचागत सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। इसके बाद जीविका दीदियां इन हाटों का संचालन करेंगी। इसके लिए इन्हें आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग की मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में इस पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता मनरेगा आयुक्त अभिलाषा कुमारी शर्मा ने की। पदाधिकारियों ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सशक्तीकरण, आजीविका संवर्धन एवं पोषण-सुरक्षित बाजार तंत्र के विकास के लिए 'जीविका दीदी हाट मॉडल को बढ़ावा देना था। इसमें यह विचार किया गया कि मनरेगा के तहत विभिन्न जिलों में निर्मित ग्रामीण हाटों को किस प्रकार 'जीविका दीदी हाट के अनुरूप विकसित किया जा सकता है। साथ ही इन हाटों को स्वयं सह...