काशीपुर, जनवरी 14 -- काशीपुर, संवाददाता। भारत विकास परिषद देव भूमि महिला शाखा के तत्वावधान में मकर संकांति पर आयोजित उत्तराखंड हाट मेले में स्थानीय उत्पादों तथा लोक संस्कृति की झलक दिखाई दी। बुधवार को रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, उर्वशी बाली ने किया। शाखा अध्यक्ष डॉ. शिखा चौहान ने बताया कि महिलाओं के अंदर छिपी प्रतिभा और हुनर को जागृत करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि मेले में दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, शाहजहांपुर, चंदोसी समेत स्थानीय लोगों ने स्टॉल लगाए। जिसमें हस्त निर्मित वस्तुओं, स्थानीय उत्पादों कपड़ों लेडीज सूटों, ज्वेलरी पर्स, समेत खाने पीने के 50 से अधिक स्टाल लगाकर लोक संस्कृति का जीता-जागता उदाहरण...