साहिबगंज, जून 29 -- साहिबगंज। ईस्टर्न झारखंड चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने ग्रामीण हाट बाजार में कृषि उत्पाद पर खरीदे गये मूल्य पर एक फीसदी की दर से अलग से शुल्क लेने पर विरोध जताया है। ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने इस बावत डीडीसी को आवेदन दिया है। चेम्बर का कहना है की उनकी ओर से आदेश दिया गया है की बाजार समिति और हाट बाजार से एक परसेंट शुल्क लिया जायेगा। क्या इस तरह का आदेश झारखंड सरकार कृषि मंत्रालय से जारी किया गया है। अगर जारी किया गया है तो उसकी प्रति उपलब्ध कराने की कृपा करेंगे ताकि झारखंड के कृषि मंत्री से मिलकर इस तरह के शुल्क लेने के संबंध बात की जा सके। जैसा कि फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रांची के प्रतिनिधि से कृषि मंत्री की वार्ता की हुई है की अभी कृषि बाजार समिति शुल्क लागू ...