हल्द्वानी, फरवरी 12 -- - नगर निगम क्षेत्र के हाट बाजार में दुकान लगाने वाले व्यापारियों को निगम जारी करेगा लाइसेंस - शनि बाजार के साथ ही आधा दर्जन क्षेत्रों में लगते हैं साप्ताहिक बाजार - बाहर से आकर दुकान सजाने वालों को कराना होगा सत्यापन हल्द्वानी। नगर निगम क्षेत्र में लगने वाले हाट बाजार में दुकान लगाने के लिए निगम से लाइसेंस लेना होगा। वहीं बाहर से आकर दुकान सजाने वाले लोगों को सत्यापन कराना होगा। बिना निगम के लाइसेंस के दुकान लगाने पर कार्रवाई की जाएगी। हल्द्वानी में शनि बाजार के साथ ही अन्य क्षेत्रों में साप्ताहिक बाजार लगाए जाते हैं। नगर निगम, बाजार से तहबाजारी वसूली के लिए निविदा जारी कर अनुबंध करता है, लेकिन यहां लगाए जाने वाली दुकानों को ब्योरा निगम के पास मौजूद नहीं रहता है। जिससे कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं कई ...