ललितपुर, दिसम्बर 10 -- बानपुर। सुनियोजित विकास के लिए तैयार परिसंपत्तियों का उपयोग कर समस्याओं के समाधान के बजाए मनमानी स्थितियों को और भी जटिल बना रही है। कस्बा बानपुर में सब्जी बाजार का हाल कुछ ऐसा ही है। यहां एक ओर लाखों की लागत से तैयार हाट बाजार खाली पड़ा रहता है तो वहीं सब्जी, फल और अन्य सामग्रियों के विक्रेता सड़क किनारे जमीन पर दुकानें सजा अतिक्रमण कर रहे हैं। इनकी वजह से आवागमन बाधित होने संग छोटी बड़ी दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार इस ओर ध्यान देने के लिए तैयार नहीं हैं। इस संबंध में आप के अपने हिन्दुस्तान से कस्बावासियों ने बातचीत की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने लाखों रुपये खर्च करके कस्बा में एक हाट बाजार का निर्माण कराया, जिससे सब्जी, फल आदि सामग्री बेचने वालों को सुविधा हो सके। बावजूद इसके वह लोग सड़क पर ही...