हल्द्वानी, मई 13 -- हल्द्वानी, संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में लगने वाले हाट बाजार के व्यापारियों का सत्यापन होगा। हर दिन लगने वाली बाजार में काम कर रहे व्यापारियों की सूची निगम को सौंपनी होगी। बिना सत्यापन के काम करने पर व्यापारी और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हल्द्वानी के शहरी क्षेत्र में बिना सत्यापन के काम कर रहे लोगों की जांच के लिए नगर निगम अभियान चला रहा है। इस दौरान फड़ और ठेले पर बिना पंजीकरण और सत्यापन के काम कर रहे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं निगम क्षेत्र में क्षेत्रवार लगने वाले हाट बाजार के व्यापारियों का सत्यापन नहीं हो रहा है। नगर निगम निविदा जारी कर ठेकेदार के माध्यम से इनका संचालन करता है। अब संबंधित ठेकेदार को हर दिन लगने वाले बाजार में मौजूद व्यापारियों की सूची नगर निगम को सौंपनी हो...