सिमडेगा, अगस्त 17 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्रामीणों ने सप्ताहिक हाट बाजारों में हो रहे हब्बा डब्बा जुआ एवं मुर्गा लड़ाई खेल पर चिंता जताई है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रखंड के सप्ताहिक हाट बाजारों में जुए का खेल बदस्तूर जारी है। जिसका सीधा असर स्थानीय युवाओं एवं लोगों पर पड़ रहा है। जुए के चक्कर में ग्रामीण अपने घर के किमती समानों को भी बेचने लगे हैं। जिसके कारण घरों में भी विवाद हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से प्रखंड में हब्बा डब्बा जुआ एवं मुर्गा लड़ाई का खेल बंद था। लेकिन अचानक फिर से जुए का खेल शुरु होने से अपराधिक प्रवृति बढ़ने की आशंका बढ़ी है। ग्रामीणों ने जिले की डीसी और एसपी से जुए के खेल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को रैसिया बाजार में हब्बा डब्बा जुआ खेलाने के ...