सीवान, मई 19 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में अमूमन जून के प्रथम सप्ताह में ही बिचड़ा डालने का काम शुरू होता है। लेकिन, कई किसान रोहिणी नक्षत्र में ही धान का बीज डालना शुरू कर देते हैं। किसानों की माने तो धान का बिचड़ा डालने के लिए रोहणी नक्षत्र को ही उत्तम माना गया है। किसान अपने बिचड़ा के खेत को किसान तैयार कर रहे हैं। बाजारों में अलग-अलग वेरायटी के बीज पहुंचने लगे हैं। बिचड़ा का खेत तैयार करने के साथ ही किसान धान के बीज डालने की अब प्लानिंग भी शुरू कर दिए हैं।जिले के सभी प्रखंडों के बाजारों में स्थित बीज की दुकानों पर सप्ताह भर के अंदर बीज उपलब्ध होने लगेगा। किसान विभिन्न तरह के धान के बीज की खरीदारी समय से ही करेंगे। इस साल मानसून बेहतर रहने की उम्मीद की गई है। इसे लेकर किसान भी पर्याप्त मात्रा में बीज लेकर बिचड़ा डालने की तै...