पिथौरागढ़, अगस्त 11 -- गंगोलीहाट। हाट कला सांस्कृतिक मंच ने ब्यालपाटा मैदान में होने वाली तीन दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली है। सोमवार को सांस्कृतिक मंच के सदस्यों ने बताया कि महोत्सव में पहले मेहंदी प्रतियोगिता, ऐपण प्रतियोगिता व दोपहर में स्थानीय विद्यालयों के छात्र व स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देगें। वही रात्रि में गायिका माया उपाध्याय व अन्य सांस्कृतिक दल प्रस्तुति देगें। दूसरे दिन विद्यालय के छात्र व स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। वही रात में गायिका मीना राणा व अन्य सांस्कृतिक दलों के और से प्रस्तुति दी जाएगी। तीसरे दिन सुबह 11 बजे से स्थानीय हरज्यू मंदिर से नगर के विभिन्न मार्गों में श्री कृष्ण की भव्य झांकी निकाली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...