कटिहार, मार्च 8 -- कटिहार। कटिहार जंक्शन पर हाटे बाजारे ट्रेन की जनरल बोगी से रेल पुलिस ने शुक्रवार को लगभग 42 लाख रुपए की 70 किलो चांदी के जेवरात जब्त कर लिए। इस मामले में पश्चिम बंगाल के 24 परगना निवासी सपन दास और अजय को रेल पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रेल पुलिस अधीक्षक हरि शंकर कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से अवैध जेवरात की कोलकाता से कटिहार में सप्लाई की सूचना मिल रही थी। रेल पुलिस विभिन्न ट्रेनों में तलाशी अभियान चला रही थी। शुक्रवार को सियालदह से सहरसा जा रही हाटे बाजारे एक्सप्रेस में भी तलाशी अभियान चलाया गया। जनरल कोच में यात्रा कर रहे दो यात्रियों सपन दास और अजय पर संदेह हुआ तो उन्हें ट्रेन से उतारा गया और उनके पास मौजूद अलग-अलग बैग की तलाशी लेने पर उसमें चांदी के 70 किलो 729 ग्राम के जेवरात मिले। इसकी कीमत करीब 4...