दरभंगा, नवम्बर 18 -- बिरौल। थाना क्षेत्र के हाटी पिपरा सड़क में एक पखवारा पूर्व तीन नवम्बर सोमवार को हथियार बंद अपराधियों ने पिस्टल के बल पर दिन दहाड़े हुई लाखों की लूट की मामला का उद्भेदन कर पुलिस ने लाईनर सहित अंतरजिला गिरोह के कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार अपराधी बेगूसराय जिला के सिहमा छौराई गांव के गिरोह सरगना रहमत , संलिप्त उसी गांव के मोहम्मद मतिम तथा लाईनर स्थानीय अफ़जला खेबा के सब्जी दुकानदार जलील कुजरा के पुत्र जाकिर कुजरा बताया गया है। इसकी जानकारी ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार ने सोमवार को थाना में अधिकारियों के बीच बैठक कर लम्बित एवं प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा के बाद दी।इस बाबत बताया कि लुट घटना में पांच शागिर्दों ने मिल कर घटना का अंजाम दिया था। शेष तीन संलिप्त की गिरफ्...