जहानाबाद, फरवरी 18 -- काको, निज संवाददाता प्रखंड अंतर्गत हाटी गांव स्थित पानी टंकी के समीप सोमवार की रात बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल व्यक्ति को चिकित्सार्थ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की। भेलावर ओपी अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्र ने घटना की पुष्टि करते हुए इस सम्बन्ध में बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों के द्वारा घटना के संबंध में आवेदन दिया गया है। मृतक की शिनाख्त झारखंड के गुमला जिले के बदरी करमटोली निवासी कंचन यादव के तौर पर की गई है जो किसी काम से भेलावर अपने परिजनों से मिलने जा रहा था। इस क्रम में ...