कुशीनगर, सितम्बर 10 -- कुशीनगर। हाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ईसीजी मशीन दो साल से अस्पताल का शोभा बढ़ा रहा है। उसे चलाने वाला कोई प्रशिक्षित टेक्निशियन तैनात नहीं है, जिससे वह मरीजों की सेवा कर सके। मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक मोहन वर्मा को सीने व पीठ में दर्द शुरू हुआ तो वे फौरन अपने लाव लश्कर के साथ सीएचसी हाटा पर जांच कराने पहुंच गये। वहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि जांच के लिये यहां ईसीजी मशीन दो साल से है लेकिन उसे चलाने वाला कोई प्रशिक्षित टेक्निशियन नहीं होने के कारण उसी तरह से रखा हुआ है। इस पर विधायक बिफर पड़े और तुरंत सीएमओ को फोन लगा दिया। आनन फानन में आईसीयू में ले जाकर उनका जांच हुआ। अस्पताल में स्थित बीपीएचयू में इनवर्टर, एसी, मरीजों की बैठने की व्यवस्था तथा पीछे चैनल नहीं लगे होने पर विधायक ने ना...