भभुआ, अप्रैल 8 -- तार को मुहल्ले के लोगों के घर की छत पर रस्सी से बांध ले जाया गया है आगे गलियों में गाड़े गए जर्जर विद्युत खंभे से लटक रहे हैं टांगे गए कॅवरयुक्त तार (बोले भभुआ) चैनपुर, एक संवाददाता। हाटा शहर के वार्ड एक में लटक रहा कॅवरयुक्त बिजली तार हादसे का गवाह बन सकते हैं। कई तार को आपस में लपेटकर लोगों के घर की छत पर बांस या लोहे की कुंडी में बांधा गया है। जिस गली से यह तार गुजरा है, वह काफी संकरी है। यह गली सेठ तथा राइन मोहल्ले को जोड़ती है। इस गली में कई मकान हैं। उक्त मोहल्ले व वार्ड के लोग इसी गली से अपने घर आते-जाते हैं। मोहम्मद इद्रीसी, अर्जुन सेठ व लालू गोंड बताते हैं कि तार को आगे ले जाने के लिए इस गली में विद्युत खंभा नहीं है। जो पहले से खंभे गाड़े गए हैं, वह इन भारी तार का बोझ सहने लायक नहीं रह गए हैं। इसलिए गली में तार जैस...